मोदी का विपक्षी दलों पर वार, कहा- किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं

  1. Home
  2. Country

मोदी का विपक्षी दलों पर वार, कहा- किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं

मिर्जापुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के किसान बहुल मिर्जापुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला। भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है। विंध्य पर्वत और भागीरथी के बीच


मिर्जापुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के किसान बहुल मिर्जापुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस का नाम लिए बिना तीखा हमला बोला।

भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र दिव्‍य और अलौकिक है। विंध्‍य पर्वत और भागीरथी के बीच यह क्षेत्र सदियों से अपार संभावनाओं से भरा रहा है। पिछले दौरे में फ्रांस के राष्‍ट्रपति आए थे और मां विंध्‍यवासिनी के बारे में जानकर बहुत आश्‍चर्यचकित थे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूर्वांचल के लोगों के जीवन का खेती किसानी अहम हिस्‍सा है। बाणसागर परियोजना से इस क्षेत्र के डेढ़ लाख हेक्‍टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी।’

उन्‍होंने कहा, ‘इस परियोजना का खाका 40 साल पहले खींचा गया था लेकिन इस पर काम शुरू होते-होते 20 साल गुजर गए। इसके बाद के वर्षों में कई सरकारें आईं लेकिन यह परियोजना पूरी नहीं हुई। वर्ष 2014 में जब हमारी सरकार आई तो लटकी हुई परियोजनाओं में इसका नाम भी था। इसके बाद बाणसागर परियेाजना को पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई। योगी आदित्‍यनाथ की सरकार बनने के बाद बीते सवा साल में जिस गति से इस परियोजना को आगे बढ़ाया गया, उसके फलस्‍वरूप यह परियोजना पूरी हो पाई।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने योजनाओं को पूरा करने पर ध्‍यान नहीं दिया। उन्‍होंने कहा, ‘जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? क्यों ऐसे कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया गया? बाण सागर परियोजना उस अपूर्ण सोच, सीमित इच्छाशक्ति का भी उदाहरण है जिसकी एक बहुत बड़ी कीमत आप सभी को चुकानी पड़ी है। देश को भी आर्थिक रूप से नुकसान सहना पड़ा। लगभग 300 करोड़ के बजट से शुरू हुई ये परियोजना लगभग 3,500 करोड़ रुपए लगाने के बाद पूरी हुई है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने एमएसपी को डेढ़ गुना करने का वादा किया था जिसे पूरा किया है। उन्‍होंने कहा कि एमएसपी को बढ़ाने से किसानों को बहुत लाभ होगा। हमारी सरकार किसानों की दिक्‍कतों को दूर करने के लिए काम कर रही है। मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज के बनने पर आसपास के जिलों के लोगों को फायदा होगा।’ उन्‍होंने कहा कि पिछले दो साल में 5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, इसमें केंद्र की योजनाओं का प्रभाव है।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे