नड्डा जी का नेतृत्व हमें नई ऊर्जा देगा, नड्डा जी जो भी चाहे, हम उसे पूरा करके दें: मोदी

  1. Home
  2. Country

नड्डा जी का नेतृत्व हमें नई ऊर्जा देगा, नड्डा जी जो भी चाहे, हम उसे पूरा करके दें: मोदी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। इससे पहले तक नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर बधाई दी। इस मौके


नड्डा जी का नेतृत्व हमें नई ऊर्जा देगा, नड्डा जी जो भी चाहे, हम उसे पूरा करके दें: मोदी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। इससे पहले तक नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे।

जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी का विस्तार होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा- नड्डा जी का नेतृत्व हमें नई प्रेरणा और ऊर्जा देगा और हम सब कार्यकर्ताओं का काम है कि नड्डा जी यशस्वी हो। नड्डा जी जो भी चाहे, हम उसे पूरा करके दें।

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा- प्रारंभ से ही बीजेपी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिल रही है, जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है।

पीएम मोदी ने कहा- हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर बीजेपी ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार किया।

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गई है। अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार -बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक स्टैंड लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है।

उन्होंने कहा- मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को असाधारण नेता बताते हुए उनकी सराहना की और कहा कि मुझे नहीं लगता कि बीजेपी अध्यक्ष के रूप में उनके बेहतरीन योगदान को शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे