उत्तराखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, केदारनाथ के लिए हुए रवाना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

उत्तराखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, केदारनाथ के लिए हुए रवाना

पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के अवसर पर मौजूद रहेंगे। मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं और वहां से केदारनाथ के लिए रवाना भी हो चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के शुभ पल के साक्षी बनेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड


पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के अवसर पर मौजूद रहेंगे। मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं और वहां से केदारनाथ के लिए रवाना भी हो चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के शुभ पल के साक्षी बनेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

ये पहला मौका है जब देश के प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के इतिहास में पहली बार धाम के कपाट खोले जाने के वक्त बाबा केदार की नगरी में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के केदारनाथ धाम पहुंचने से न सिर्फ श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ेगा बल्कि देश -विदेश के श्रद्धालुओं में सुरक्षित यात्रा का संदेश भी जाएगा।

प्रधानमंत्री के आगमन के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केदारनाथ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साढ़े चार सौ जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का काम पूरा करने के साथ ही प्रवचन हाल एवं प्री-फ्रेबिकेटेड हटों दुरुस्त कर लिया गया है। प्रधानमंत्री के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया जाना है।

केदारनाथ से मोदी हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के लिए रवाना होंगे। यहां वह करीब एक घंटे ठहरेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पतंजलि अनुसंधान संस्थान व हर्बल पार्क का  उद्घाटन करेंगे और एक बजे दिल्ली वापस चले जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे