लोस चुनाव | पीएम मोदी ने 25 लाख चौकीदारों को किया संबोधित, जानिए 10 बड़ी बातें

  1. Home
  2. Loksabha Elections 2019

लोस चुनाव | पीएम मोदी ने 25 लाख चौकीदारों को किया संबोधित, जानिए 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ के जरिए कांग्रेस ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि हर हिंदुस्तानी के भीतर चौकीदार जिंदा रहना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नामदार’


लोस चुनाव | पीएम मोदी ने 25 लाख चौकीदारों को किया संबोधित, जानिए 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ के जरिए कांग्रेस ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि हर हिंदुस्तानी के भीतर चौकीदार जिंदा रहना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नामदार’ लोग ‘कामदारों’ के प्रति घृणा फैलाने का काम करते हैं। पीएम ने कहा कि चौकीदार के जरिए उन पर निजी हमले का प्रयास किया गया।

देश के चौकीदारों को ऑडियो ब्रिज के जरिए संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि इन दिनों टीवी, सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चौकीदार की चर्चा हो रही है। भारत हो अथवा विदेश चौकीदार के बारे में बातें की जा रही हैं। आज हर भारतीय कहने लगा है ‘मैं भी चौकीदार हूं’।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थों के लिए ‘चौकीदारों’ के खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया है, इसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। इन लोगों की भाषा से आप आहत हुए हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’

नीचे जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी की कही 10 बड़ी बातें…

  1. होली का त्यौहार अनेकों रंग लेकर आता है। इस रंग को और खूबसूरत बनाने में बड़ी भूमिका चौकीदार साथियों की भी होती है। आपकी मुस्तैदी ही दूसरों की खुशियों की गारंटी बन जाती है।
  2. आज चौकीदारी देशभक्ति का पर्याय बन गया है। कामदारों के खिलाफ नफरत फैलाना नामदारों की आदत होती है।
  3. आज हर हिंदुस्तानी कह रहा है ‘मैं भी चौकीदार’।
  4. ‘मैं आप सभी चौकीदारों से माफी मांगता हूं क्योंकि कुछ लोगों ने पिछले कुछ महीनों में निजी स्वार्थ के लिए बिना कुछ सोचे-समझे गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और चौकीदार को चोर कह दिया और चौकीदारों की तपस्या के सामने सवालिया निशान खड़ा कर दिया।
  5. चौकीदार शब्द को दुनिया की ज्यादातर भाषाओं में समझा जाता है। इसका मतलब है कि इसे हर जगह स्वीकार किया जा चुका है।
  6. हमें बहुत आगे बढ़ना है, अपने बच्चों को बहुत बड़ा बनाना है, उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर, सेना का जवान और देश का प्रधानमंत्री भी बनाना है, लेकिन हम सबको अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को बनाए रखना बेहद जरूरी है।
  7. हम सभी देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व होना चाहिए। जान की बाजी लगाकर उन्होंने कितना बड़ा पराक्रम किया। देश के वीर शहीदों का उन्होंने किस प्रकार चुन-चुन कर हिसाब चुकता किया।
  8. आज हर भारतीय को गर्व है, लेकिन विपक्षी पार्टियों के रवैये को देखकर हर कोई हैरान और दुखी है।
  9. विपक्ष में मेरा नाम लेकर गाली देने की हिम्मत नहीं।
  10. मेरा नाम लेकर गाली देते तो दुख ना होता।

मारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे