मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से मांगे सुझाव, आप ऐसे रख सकते हैं अपनी बात

  1. Home
  2. Uttarakhand

मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से मांगे सुझाव, आप ऐसे रख सकते हैं अपनी बात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए उत्तराखंड में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोदी ने उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर लोगों से अपनी राय देने को कहा है।, सोशल मीडिया में खासे एक्टिव पीएम मोदी ने अपनी उत्तराखंड की चार रैलियों से


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए उत्तराखंड में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोदी ने उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर लोगों से अपनी राय देने को कहा है।,

सोशल मीडिया में खासे एक्टिव पीएम मोदी ने अपनी उत्तराखंड की चार रैलियों से पहले ट्वीट कर कहा कि मैं खासकर उत्तराखंड के लोगों से उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर सुझाव चाहता हूं।

पीएम मोदी ने कहा है कि आप सभी लोग अपने सुझाव नमो (नरेन्द्र मोदी) मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उन तक पहुंचा सकते हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी की तीन दिनों में उत्तराखंड में चार रैलियां प्रस्तावित हैं, जिसमें से शुक्रवार को मोदी हरिद्वार में रैली को संबोधित किया। शनिवार को मोदी रुद्रपुर में तो रविवार तो पिथौरागढ़ और श्रीनगर-गढ़वाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

चुनावी रैलियों से पहले मोदी का लोगों से सुझाव आमंत्रित करना कहीं न कहीं उत्तराखंड के लोगों से जुड़ने की एक कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे