सिर्फ तालियां बजाने से नहीं मिलेगी कामयाबी : PM मोदी

  1. Home
  2. Country

सिर्फ तालियां बजाने से नहीं मिलेगी कामयाबी : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘सेतु भारतम प्रोजेक्ट’ लॉन्च कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश विकास के लिए सड़कों का विकास बेहद जरूरी है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि ‘सेतु भारतम प्रोजेक्ट’ का बजट 10200 करोड़ है और सरकार काम का जायजा लेते हुए


सिर्फ तालियां बजाने से नहीं मिलेगी कामयाबी : PM मोदी

सिर्फ तालियां बजाने से नहीं मिलेगी कामयाबी : PM मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘सेतु भारतम प्रोजेक्ट’ लॉन्च कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश विकास के लिए सड़कों का विकास बेहद जरूरी है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि ‘सेतु भारतम प्रोजेक्ट’ का बजट 10200 करोड़ है और सरकार काम का जायजा लेते हुए आगे बढ़ेगी। सेतुभारतम के तहत 51 हजार करोड़ की लागत से राजमार्गों पर 1500 ओवरब्रिज व पुल बनेंगे, सबका रिकार्ड व लोकेशन ऑनलाइन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आजादी से पहले बनाए गए सभी पुलों को दोबारा बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गांव के लोग आज पावर रोड चाहते हैं, हाइवे चाहते हैं, लेकिन हाईवे के साथ आई-वे की भी जरूरत है।

रेलवे के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ सांसदों को खुश करने के लिए रेल प्रोजेक्ट शुरू किए जाते थे। सिर्फ तालियां जाने से कामयाबी नहीं मिल जाएगी, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम समस्याओं को जानते हैं और मजबूती के साथ उन्हें खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

वहीं इस मौके पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के नागरिकों को दुर्घटना का शिकार होने से कैसे बचाया जाए, यह हमारी प्राथमिकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे