आज देहरादून आएंगे PM मोदी, ‘ऑल वेदर रोड’ का करेंगे शिलान्यास

  1. Home
  2. Dehradun

आज देहरादून आएंगे PM मोदी, ‘ऑल वेदर रोड’ का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी दून के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम चार धाम ऑल वेदर रोड का शिलान्यास भी करेंगे। इस योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 11.5 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। गौरतलब है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी दून के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम चार धाम ऑल वेदर रोड का शिलान्यास भी करेंगे।

इस योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 11.5 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरंग बनाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

इसके तहत चारधाम के बीच लगभग सौ किमी लंबी 14 सुरंग बनाने की योजना है। ये सुरंग यमुनोत्री से गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ के बीच बनाई जानी हैं। सुरंगों के माध्यम से चारों धाम के बीच की दूरी को 813 किमी से घटाकर 389 किमी तक किया जाना है।

इससे पहले अप्रैल में इस सड़क का शिलान्यास होना था लेकिन इस दौरान प्रदेश में राजनीतिक उथल पुथल के कारण यह कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब चुनाव से ऐन पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड आ रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे