PM बनने के बाद पहली बार अपने स्कूल पहुंचे मोदी, माथे से लगाई मिट्टी

  1. Home
  2. Videos

PM बनने के बाद पहली बार अपने स्कूल पहुंचे मोदी, माथे से लगाई मिट्टी

वडनगर (गुजरात) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे। यहां पीएम मोदी अपने स्कूल बीएन हाईस्कूल भी पहुंचे। उन्होंने गाड़ी से उतरकर सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को छूकर नमन किया। पीएम मोदी ने स्कूल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक भी लगाया। इश


वडनगर (गुजरात) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे। यहां पीएम मोदी अपने स्कूल बीएन हाईस्कूल भी पहुंचे।

उन्होंने गाड़ी से उतरकर सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को छूकर नमन किया। पीएम मोदी ने स्कूल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक भी लगाया। इश दौरान स्कूल के सामने भारी भीड़ जुटी हुई थी।

गौरतलब है कि वडनगर स्थित बीएन हाईस्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1963 से 1967 तक पढ़ाई की। इस स्कूल के प्रिसिंपल ने एसेंबली में रोज की तरह बच्चों की लाइनें लगवाईं और उन्हें एक मंत्र दिया- “अभ्यास-ए-मुख्य कार्यक्रम छे.” (आज का मुख्य कार्यक्रम पढ़ाई ही है)

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर स्कूल के बाहर मीडिया और लोगों का जमाव होना लाजिमी है लेकिन स्कूल ने एक एडवाइसरी जारी की है। इस एडवाइजरी में स्कूल के अध्यापकों, बच्चों और मीडिया से अपील की गई है कि वें स्कूल की नियमित पढ़ाई में बाधा नहीं डालें. स्कूल में 18 सितंबर से परीक्षा भी होने वाली है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे