UAE में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, जानिए खासियत

  1. Home
  2. Religion

UAE में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, जानिए खासियत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे। यहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। अगस्त 2015 के बाद मोदी का यह दूसरा दौरा है। UAE में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ‘अबू धाबी में 55


UAE में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, जानिए खासियत

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे। यहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। अगस्त 2015 के बाद मोदी का यह दूसरा दौरा है।

UAE में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ‘अबू धाबी में 55 हजार वर्ग मीटर के जमीन पर पहले हिदू मंदिर का निर्माण होगा और रविवार को यहां होने वाला अभूतपूर्व समारोह एक ऐतिहासिक घटना होगी।’ मोदी दुबई के ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंदिर की आधारशिला रखेंगे। वह वहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

सूरी ने कहा, ‘यह समारोह ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इसमें अबू धाबी के पहले हिदू मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। हम बहुत खुश हैं कि हमें दुबई-अबू धाबी शेख जाएद हाईवे पर अल-रहबा के किनारे पर 55 हजारा वर्ग किलोमीटर की जमीन मुहैया कराई गई है।’ मंदिर को निर्माण, डिजाइन और प्रबंधन में संलिप्त BAPS स्वामीनारायण संस्था के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मंदिर का निर्माण 2020 तक हो जाएगा और यह सभी धर्मो के लोगों के लिए खुला रहेगा। यह मध्य पूर्व में हिंदुओं का पहला पारंपरिक पत्थर मंदिर होगा।’ मंदिर का निर्माण भारतीय मंदिर कलाकार करेंगे और इसे UAE में इसे बनाया (असेंबल किया) जाएगा।

UAE में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, जानिए खासियत

UAE में दो हिंदू मंदिर हैं, लेकिन दोनों दुबई में स्थित हैं। अबू धाबी और अन्य जगहों पर रहने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने के लिए दुबई आना पड़ता है। मंदिर परिसर में आगंतुक केंद्र, प्रार्थना हॉल, प्रदर्शनी स्थल, बच्चों एवं युवाओं के लिए खेल परिसर, फुड कोर्ट, वाटर फीचर, गिफ्ट की दुकान और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। BAPS स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख प्रवक्ता साधु ब्रह्मविहारी दास ने कहा, ‘अबू धाबी के युवराज एवं संयुक्त अरब अमीरात सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयान द्वारा मंदिर की सौगात ‘विश्व को एक कड़ा और शांत संदेश है कि सांस्कृतिक और धार्मिक समावेश से वैश्विक सौहार्द के लिए आगे बढ़ा जा सकता है।’

संस्था के एक सदस्य ने खालीज टाइम्स को बताया कि यह नई दिल्ली में BAPS मंदिर और न्यू जर्सी में बन रहे मंदिर की तरह ही होगा। BAPS भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अफ्रिका में 1200 मंदिरों का प्रबंधन करता है। इस बीच, मोदी के यहां आगमन से पूर्व ही UAE में बुर्ज खलीफा, दुबई फ्रेम, एडनोक इमारत और एमिरट्स पेलेस को भारतीय तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे