जिम कार्बेट में ग्रिल्स के साथ इस मुसीबत में फंस गए थे मोदी, चेहरे पर फिर भी मुस्कुराहट थी

  1. Home
  2. Country

जिम कार्बेट में ग्रिल्स के साथ इस मुसीबत में फंस गए थे मोदी, चेहरे पर फिर भी मुस्कुराहट थी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) डिस्कवरी नेटवर्क के फेमस “मैन वर्सेज वाइल्ड” टीवी शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगेष यह एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे नजर आएंगे। शुक्रवार को इस एपिसोड का प्रोमो शुक्रवार को जारी किया गया। इस वाइल्ड लाइफ शो की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को चुना गया। मैन वर्सेज वाइल्ड के


जिम कार्बेट में ग्रिल्स के साथ इस मुसीबत में फंस गए थे मोदी, चेहरे पर फिर भी मुस्कुराहट थी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) डिस्कवरी नेटवर्क के फेमस “मैन वर्सेज वाइल्ड” टीवी शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगेष यह एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे नजर आएंगे। शुक्रवार को इस एपिसोड का प्रोमो शुक्रवार को जारी किया गया।

इस वाइल्ड लाइफ शो की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को चुना गया। मैन वर्सेज वाइल्ड के इस खास एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में की गई है। वीडियो में कार्बेट टाइगर रिजर्व व वाइल्ड लाइफ दृश्यों को देखकर क्षेत्र की जनता रोमांचित है।

इस प्रोमो में होस्ट बेअर ग्रिल्स, पीएम मोदी के साथ मिलकर एक भाला तैयार करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह पीएम मोदी से पूछते हैं कि ‘मैंने सुना है कि बचपन में आपने जंगलों में बहुत वक्त गुजारा है? जिसके जवाब में पीएम मोदी कहते हैं- मैं हिमालय जाता था। 17-18 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ा। फिर सोच रहा था क्या करूं क्या ना करूं। प्रकृति मुझे पसंद थी।

बेअर मोदी से कहते हैं कि आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। इसलिए मेरा काम है आपकी हिफाजत करना। फिर मोदी को भाला देते हुए कहा- यदि कोई बाघ आपकी तरफ आता है तो आप इससे उसे मार दीजिए। इस पर मोदी कहते हैं- किसी को मारना हमारे संस्कार में नहीं है। लेकिन इसे मैं आपकी हिफाजत के लिए अपने पास रख लेता हूं।’

एएनआई को दिए इंटरव्यू में ग्रिल्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपने राजनेताओं को पोडियम के पीछे सूट पहने हुए स्मार्ट लुक में देखा होगा। लेकिन हमारे कार्यक्रम का अपना एक स्तर है। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं? ये साहस और प्रतिबद्धता का शो है। मोदी किसी भी विपरीत परिस्थिति का बहादुरी से सामना करते हैं, फिर वह चाहे खराब मौसम ही क्यों न हो।’’

ग्रिल्स के मुताबिक, ‘‘कॉर्बेट में हमारा सामना बड़ी चट्टानों और तेज बारिश से हुआ। शूटिंग के लिए हमारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन मोदी पूरी यात्रा में संयत बने रहे। उन्हें देखकर आपको पता भी नहीं चलेगा कि वे किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हर मुसीबत में उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है। यही बात उन्हें वर्ल्ड लीडर बनाती है।’’

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost       

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे