UPCL में 240 करोड़ के कथित घोटाले का PMO ने लिया संज्ञान

  1. Home
  2. Country

UPCL में 240 करोड़ के कथित घोटाले का PMO ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में 240 करोड़ क कथित घोटाले पर प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनूप नौटियाल के शिकायती पत्र को प्रदेश सरकार को अग्रसारित किया है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि प्रदेश


उत्तराखंड ऊर्जा निगम में 240 करोड़ क कथित घोटाले पर प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनूप नौटियाल के शिकायती पत्र को प्रदेश सरकार को अग्रसारित किया है।
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा निगम में पूरे चरम पर हो रहे भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत हमने चरणबद्ध तरीके से साक्ष्यों के साथ सरकार, जांच एजेंसिययों और कई उच्च स्तर के अधिकारियों से की है।

नौटियाल ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर कोई भी कार्रवाई न होने पर आखिरकार हमने 22 जुलाई, 2016 को सीबीआई में लिखित शिकायत दर्ज कराई। साथ ही हमने ऊर्जा निगम के घोटालों की शिकायत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को पत्रांक संख्याः PMOPG/E/2016/02/69983 1 अगस्त, 2016 माध्यम से दर्ज कराई। हमारी शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मामले में जांच एवं कार्यवाही हेतु दिनांकः 3 अगस्त, 2016 को उत्तराखंड सरकार को हमारा शिकायती पत्र अग्रसारित किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे