उत्तराखंड | सैन्य अभ्यास स्थल पर पकड़ा गया फर्जी जवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | सैन्य अभ्यास स्थल पर पकड़ा गया फर्जी जवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास में एक फर्जी जवान के पकड़े जाने की खबर मिली है। पुलिस ने चौबटिया जाने का प्रयास कर रहे फर्जी जवान को झूला देवी चेकपोस्ट पर पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक रविवार को चौबटिया छावनी में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का उद्घाटन समारोह था। चौबटिया मार्ग में


अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास में एक फर्जी जवान के पकड़े जाने की खबर मिली है। पुलिस ने चौबटिया जाने का प्रयास कर रहे फर्जी जवान को झूला देवी चेकपोस्ट पर पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक रविवार को चौबटिया छावनी में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का उद्घाटन समारोह था। चौबटिया मार्ग में झूला देवी स्थित सेना के चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात सैन्य कर्मियों ने इनोवा कार संख्या एचआर 26 एएल-7571 को जांच के लिए रोका। कार के आगे-पीछे के शीशों में बड़े शब्दों में आर्मी लिखा था और आर्मी सीओ का बोर्ड भी लगा था। सेना की वर्दी पहने कार चालक स्वयं को सेना का अधिकारी बताने लगा। कार में कुछ अन्य लोग भी बैठे थे। शक होने पर सैन्यकर्मियों ने उससे गहन पूछताछ की। इस पर युवक फर्जी सैन्यकर्मी निकला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेना पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल ठाकुर पुत्र अनिल ठाकुर निवासी ब्रह्मपुरी सैक्टर-1 मेरठ उत्तर प्रदेश बताया। सेना ने आरोपी को वाहन सहित पुलिस  को सौंप दिया। कोतवाल नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 23/118, 140, 467, 468, 71 तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

उसने बताया कि वह पेशे से कार चालक है। कार उसके किसी रिश्तेदार की है जिसे कुछ पर्यटकों ने बुक कराया है। उसने सेना पुलिस को बताया कि उसे बचपन से सेना में जाने का शौक था। दो बार सेना में भर्ती होने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उसे सेना की वर्दी पहनने का शौक है। (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे