पुलिस ने किया हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, बहू-बेटा और ससुर ऐसे करते थे शिकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

पुलिस ने किया हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, बहू-बेटा और ससुर ऐसे करते थे शिकार

रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हरिद्वार के रुड़कि में पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा किया है जिसमें एक परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया जो युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उन्हें धमकी देना, पैंसे ऐंठने जैसे काम किए गए। जानकारी के मुताबिक रूड़की एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया


रूड़की (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हरिद्वार के रुड़कि में पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा किया है जिसमें एक परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया जो युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उन्हें धमकी देना, पैंसे ऐंठने जैसे काम किए गए।

जानकारी के मुताबिक रूड़की एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पता चला कि परिवार की बहू सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती कर लोगों को घर बुलाती थी और उसके बाद उसका पति और ससुर उन्हें दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठते थे। इनके जाल में फंसे एक युवक की सूझबूझ से पुलिस इस गिरोह तक पहुंची। युवक से गिरोह ने 50 हजार रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी, पुलिस यह रकम भी उनके कब्जे से बरामद की है।

मामले के खुसाला होने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पूरा परिवार काफी समय से युवकों को जाल में फंसाकर रकम ऐंठ रहा था। रुड़की शहर के ही तीन युवकों से इस परिवार ने तीन लाख से अधिक की रकम ऐंठने का पता चला है। हरिद्वार और सहारनपुर के युवकों से ऐसा किए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। अभी तक करीब पांच लोगों से रकम ऐंठने की बात सामने आ चुकी है। गिरोह का शिकार बने युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे