रोहित के दिल से भी खुलेंगे कई राज, पुलिस ने इसलिए सुरक्षित रखा दिल

  1. Home
  2. Country

रोहित के दिल से भी खुलेंगे कई राज, पुलिस ने इसलिए सुरक्षित रखा दिल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोहित शेखर की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज करने के बाद शनिवार को क्राइम ब्रांच ने परिवार के सदस्यों व नौकर समेत आठ-दस लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मौत से पहले रोहित के सोने के समय को लेकर विरोधाभास है। घर के


रोहित के दिल से भी खुलेंगे कई राज, पुलिस ने इसलिए सुरक्षित रखा दिल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रोहित शेखर की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज करने के बाद शनिवार को क्राइम ब्रांच ने परिवार के सदस्यों व नौकर समेत आठ-दस लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मौत से पहले रोहित के सोने के समय को लेकर विरोधाभास है। घर के ही नौकर गोलू उर्फ भोगिन्दर ने कहा है कि उसने रोहित की हल्की मसाज की और वह साढ़े ग्यारह बजे सो गए थे। वहीं परिवार के कुछ सदस्यों का कहना है कि रोहित रात करीब ढाई बजे सोया था। वह सुबह देर तक सोता था इसलिए उसे किसी ने जगाया नहीं।

बताया जा रहा है किरोहित शेखर दोपहर में 1-2 बजे तक उठता था, इसलिए जब उस वक्त भी नहीं उठा तब पत्नी ने नौकर से उसे उठाने को कहा लेकिन जब वह पहुंचा नौकर ने बैड पर पड़े रोहित के शव को देखकर हैरान रह गया। उसके मुंह से खून आया हुआ था और तकिए पर भी खून था जो सूख चुका था।

दक्षिण जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि रोहित का दिल सिकुड़ा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने विसरा के साथ रोहित के दिल को भी जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है।

आपको बता दें कि शनिवार को रोहित शेखर की मां ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि शादी के बाद से ही रोहित और उसकी पत्नी के बीच अनबन रहती थी और झगड़ा भी होता था।

वहीं रोहित के ससुर ने भी बेटी पर शक जताए जाने और उससे हो रही पूछताछ के बाद दामाद के साथ अपूर्वा के रिश्तों के बारे में खुलासा किया है। रोहित के ससुर ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। मेरी बेटी-दामाद के रिश्ते बहुत मधुर थे। उनके बीच न कोई तनाव था न रिश्तों में अनबन थी। मेरी बेटी ने कुछ नहीं किया है। दोनों का रिश्ता सामान्य था।

रोहित की मौत पर बोली मां- शादी के पहले दिन से रोहित और पत्नी के बीच था, होते थे झगड़े

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtub.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे