मम्मी-पापा को पुलिस ने भेजा जेल, हफ्तेभर से घर लौटने का इंतजार कर रही है सवा साल की बच्ची

  1. Home
  2. Country

मम्मी-पापा को पुलिस ने भेजा जेल, हफ्तेभर से घर लौटने का इंतजार कर रही है सवा साल की बच्ची

वाराणसी(उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक सवा साल की बच्ची हफ्तेभर से अपने मम्मी-पापा के घर लौटने का इंतजार रही है। मम्मी-पापा को अपने आसपास न पाकर बच्ची उदास रहने लगी है और मुश्किल से खा-पी रही है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘क्लाइमेट एजेंडा’ नाम का एनजीओ चलाने वाले


मम्मी-पापा को पुलिस ने भेजा जेल, हफ्तेभर से घर लौटने का इंतजार कर रही है सवा साल की बच्ची

 वाराणसी(उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक सवा साल की बच्ची हफ्तेभर से अपने मम्मी-पापा के घर लौटने का इंतजार रही है। मम्मी-पापा को अपने आसपास न पाकर बच्ची उदास रहने लगी है और मुश्किल से खा-पी रही है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘क्लाइमेट एजेंडा’ नाम का एनजीओ चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एकता और रवि शेखर की बेटी चंपक का ध्यान फिलहाल उसकी दादी शीला तिवारी रख रही हैं। एकता और शेखर को पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में कथित रूप से शामिल होने के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। अदालत से जमानत नहीं मिली पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ संगीन धाराएं लगाई गई हैं। हालांकि उन्हें अब तक अदालत से जमानत नहीं मिली है। अदालतों में छुट्टी रहने की वजह से जमानत पर सुनवाई दो जनवरी के बाद ही होने के आसार हैं।मम्मी-पापा को पुलिस ने भेजा जेल, हफ्तेभर से घर लौटने का इंतजार कर रही है सवा साल की बच्ची

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, बेनियाबाग इलाके में 19 दिसंबर को सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें इस नन्ही बच्ची की मां एकता और पिता रवि शेखर भी शामिल हैं। बच्ची की दादी ने बताया कि बेटे और बहू के गिरफ्तार हो जाने के बाद से बच्ची को संभालने में बहुत दिक्कत हो रही है। बच्ची अपनी मां के बिना इतने दिन से रह रही है, उसपर क्या बीत रही है, यह हम लोग समझ रहे हैं। बच्ची ने खाना-पीना छोड़ दिया है और वह बहुत उदास रह रही है। बच्ची अपने माता-पिता की तलाश करती है और उदास बैठ जाती है ।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost   

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे