5000 युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए ये काम करेगी पुलिस

  1. Home
  2. Jobs

5000 युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए ये काम करेगी पुलिस

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली पुलिस एक प्रोगाम शुरू करने जा रही है जो 5000 युवाओं को नौकरी देगा। इसके तहत गुरुवार से दिल्ली पुलिस 12 थानों में स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम चलाएगी। फिलहाल 8 थानों में 45 तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम से 31 मार्च तक एक 1 हजार से अधिक


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली पुलिस एक प्रोगाम शुरू करने जा रही है जो 5000 युवाओं को नौकरी देगा। इसके तहत गुरुवार से दिल्ली पुलिस 12 थानों में स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम चलाएगी। फिलहाल 8 थानों में 45 तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम से 31 मार्च तक एक 1 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली। अब 5 हजार युवाओं को एक साल में नौकरी दिलाने का टारगेट है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (विमन सेफ्टी) संजय बेनीवाल ने बताया कि स्किल डिवेलपमेंट के बड़े ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसमें 17 से 25 साल तक की उम्र वाले युवाओं को लिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार से इस युवा स्किल डिवेलपमेंट प्रोग्राम का फेज-2 शुरू हो जाएगा। साउथ दिल्ली के सीआर पार्क थाने में भी इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। गुरुवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल हरी झंडी दिखाएंगे।

युवा स्कीम के बारे में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डिवेलपमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप के तहत दिल्ली पुलिस यह स्कीम चला रही है। इसमें झुग्गी-झोपड़ी जैसे इलाकों से वैसे युवाओं को जोड़ा जाता है, जो स्कूल ड्रॉपआउट हैं। छोटी उम्र में अपराध करने वाले, किसी अपराध के शिकार होने वाले या फिर जिनके घरों में कोई अकेला कमाने वाला था और वह किसी क्राइम के चलते जेल में चला गया हो, तो ऐसे युवाओं को मदद दी जाती है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे