पढ़ें क्यों खतरे में है उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ?

  1. Home
  2. Uttarakhand

पढ़ें क्यों खतरे में है उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ?

घोड़े पर सियासत के बीच उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। उत्तराखंड बीजेपी ने ये दावा करके प्रदेश का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है कि कांग्रेस के 12 विधायक उनके संपर्क में हैं। दरअसल आज उत्तराखंड विधानसभा में बजट पर वोटिंग होनी है और इससे पहले बीजेपी के इस


पढ़ें क्यों खतरे में है उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ?

पढ़ें क्यों खतरे में है उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ?घोड़े पर सियासत के बीच उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। उत्तराखंड बीजेपी ने ये दावा करके प्रदेश का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है कि कांग्रेस के 12 विधायक उनके संपर्क में हैं। दरअसल आज उत्तराखंड विधानसभा में बजट पर वोटिंग होनी है और इससे पहले बीजेपी  के इस दावे पर अगर यकीन कर लिया जाए तो फिर हरीश रावत सरकार वाकई खतरे में हैं। अगर कांग्रेस विधायक बजट पर वोटिंग के दौरान क्रॉस वोटिंग करते हैं तो हरीश रावत सरकार गिर सकती है। हालांकि इसकी भनक लगते ही रावत सरकार ने सियासी चाल चलते हुए सत्र से ठीक पहले भाजपा विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार करवा के सदन में भाजपा का एक नंबर (विधायक) को कम कर दिया है। (पढ़ें – घोड़े ‘शक्तिमान’ पर लाठी चलाने वाले BJP विधायक गणेश जोशी गिरफ्तार )

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत का कहना है कि कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायक हरीश रावत से असंतुष्ट हैं और हमारे संपर्क में हैं। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का कहना है कि देखते रहिए शाम तक आपको सब पता चल जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री रावत का कहना है कि सरकार पर कोई संकट नहीं है, हमारे साथ जनता का विश्वास है। रावत ने कहा कि जनता की नजर हम पर ठीक रहनी चाहिए, उत्तराखंड की जनता सब देख रही है और वही न्याय करेगी।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने इस पर कहा है कि कांग्रेस सरकार पर कोई खतरा नहीं है और कांग्रेस के सभी विधायक हरीश रावत के साथ हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा पहले भी पैसे के बल पर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर चुकी है और हर बार उसे मुंह का खानी पड़ी है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर घोड़े शक्तिमान मामले से ध्यान हटाने के लिए ऐसी अफवाहें उड़ाने की बात कही है।  (पढ़ें- कांग्रेस का बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे