सियासी चंदे पर बड़ा फैसला, दो हजार से ज्यादा कैश चंदा लेने पर रोक

  1. Home
  2. Country

सियासी चंदे पर बड़ा फैसला, दो हजार से ज्यादा कैश चंदा लेने पर रोक

राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा में पेश आम बजट 2017 को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब कोई भी राजनीतिक दल एक स्रोत के जरिए 2 हजार रुपये से ज्यादा कैश के रूप में चंदा नहीं ले सकेगा।


सियासी चंदे पर बड़ा फैसला, दो हजार से ज्यादा कैश चंदा लेने पर रोक

राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे के संबंध में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा में पेश आम बजट 2017 को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब कोई भी राजनीतिक दल एक स्रोत के जरिए 2 हजार रुपये से ज्यादा कैश के रूप में चंदा नहीं ले सकेगा।

दो हजार रुपये के ऊपर चंदा डिजिटल जैसे चेक, ईसीएस और बान्ड्स के जरिए हासिल कर सकेंगे। इससे पहले 20 हजार रूपये तक राजनीतिक दल कैश के रूप में चंदा ले सकते थे। इसके अलावा 20 हजार के चंदे के बारे में स्रोत बताने से छूट हासिल थी। लेकिन अब राजनीतिक दलों को कैश चंदा लेने पर स्रोत बताना पड़ेगा।

सियासी चंदे पर बड़ा फैसला, दो हजार से ज्यादा कैश चंदा लेने पर रोक

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राजनीतिक दल अरसे से चंदे में पारदर्शिता की मांग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर ये देखा गया है कि राजनीतिक दल उन स्रोतों के बारे में बताने से कतराते थे, जहां से वो चंदा हासिल करते थे।

राजनीतिक चंदे पर वित्त मंत्री का ऐलान

 

  • चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर कोई भी राजनीतिक दल किसी भी स्रोत से 2,000 रुपये से ज्यादा का चंदा कैश में नहीं ले पाएगा।
  • राजनीतिक दल 2,000 रुपये से ज्यादा का चंदा चेक अथवा डिजिटल मोड से ही ले पाएंगे।
    राजनीतिक चंदा देने वालों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ऐक्ट में सुधार किया जाएगा ताकि राजनीतिक चंदा देने वाले किसी भी ऑथराइज्ड बैंक से ही बॉन्ड खरीद सकते हैं।
  • सभी राजनीतिक दलों को इनकम टैक्स ऐक्ट के तहत समय पर रिटर्न भरना होगा ताकि गड़बड़ियों की आशंका पूरी तरह खत्म हो जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे