लोकतंत्र का महापर्व आज, 69 विधानसभा सीटों के लिए पड़ेंगे वोट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

लोकतंत्र का महापर्व आज, 69 विधानसभा सीटों के लिए पड़ेंगे वोट

उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए आज राज्य की 69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम बजे तक का है। निर्वाचन में कुल 75,13,547 मतदाता प्रतिभाग करेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost जिसमें 74,20,710 सामान्य मतदाता(38,87,296 पुरूष, 35,33,229


लोकतंत्र का महापर्व आज, 69 विधानसभा सीटों के लिए पड़ेंगे वोट

उत्तराखण्ड विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए आज राज्य की  69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम  बजे तक का है। निर्वाचन में कुल 75,13,547 मतदाता प्रतिभाग करेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जिसमें 74,20,710 सामान्य मतदाता(38,87,296 पुरूष, 35,33,229 महिलाएं एवं 185 अन्य) एवं 92,837 सर्विस वोटर(63,872 पुरूष एवं 28,965 महिलाएं) सम्मिलित है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में कुल 628 प्रत्याशी, जिनमें 566 पुरूष, 60 महिलाएं एवं 02 अन्य सम्मिलित है, प्रतिभाग करेंगे। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने के कारण मतदान की तिथि 09 मार्च, 2017 अधिसूचित की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 11 मार्च, 2017 को होगी।

उत्तराखंड में इन दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य तय करेगा ये चुनाव

मतदान के लिए प्रदेश में 69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7,887 मतदान स्थलों के लिए कुल 10,685 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। कुल 1424 संवेदनशील 1409 अतिसंवेदनशील मतदेय केन्द्र है। 197 मतदान केन्द्रो पर वेबकास्टिंग की जायेगी। 460 मतदान केन्द्र हिमाच्छादित स्थानों पर है। यमुनोत्री विधानसभा का 134-राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरसाली 9800 फीट की सर्वाधित ऊंचाई पर स्थित मतदान केन्द्र है। निर्वाचन ड्यूटी में कुल 88,395 विभागीय कार्मिक तथा लगभग 40,000 सुरक्षा बल तैनात किये गये है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने निर्वाचन में तैनात सभी कार्मिको को शुभकामनाएं देते हुए सभी मतदाताओ से बिना किसी भय अथवा प्रलोभन के घरो से बाहर निकलकर भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सम्मानित मतदाताओं से यह भी अनुरोध है कि पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए आए सभी बुजुर्गों, वरिष्ठ नागरिकों, दिब्यांगजनों एवं गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर पोलिंग बूथ के अन्दर प्रवेश करने में मदद करें ताकि उन्हें बहुत देर तक लाईन में खड़ा न होने  पड़े।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतूडी ने कहा है कि ’’शाँतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान की प्रक्रिया के लिए उत्तराखण्ड राज्य का नाम सम्पूर्ण देश में प्राथमिकता के आधार पर लिया जाता है। मेरा सभी सम्मानित मतदाताओं, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों एवं सभी कार्यकर्ताओं-समर्थकों से पुनः आग्रह है कि राज्य के नाम को इस श्रृंखला में बनाए रखने के लिए पूर्व की भाँति अपना अतुलनीय सहयोग बनाए रखेंग।

जानिए उत्तराखंड में BJP की सरकार बनी तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे