प्रदेश में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 68 फीसदी पड़े वोट, बढ़ सकता है आंकड़ा

  1. Home
  2. Dehradun

प्रदेश में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 68 फीसदी पड़े वोट, बढ़ सकता है आंकड़ा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बुधवार को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में मतदान प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 5 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सम्पूर्ण


प्रदेश में शांतिपूर्ण रहा मतदान,  68 फीसदी पड़े वोट, बढ़ सकता है आंकड़ा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बुधवार को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में मतदान प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 5 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 68 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सम्पूर्ण आँकड़े आने अभी बाकी हैं। जिसके बाद मतदान प्रतिशत में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतूड़ी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान एक दुखद घटना घटित हुयी है। उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा सीट में तैनात जोनल अधिकारी करन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक हुयी है। यदि कहीं पर कोई झड़प की घटना हुयी भी है तो वह मतदान केन्द्र के बाहर हुयी है न कि मतदान केन्द्र में। राज्य में ईवीएम मशीनों एवं वीवीपेट मशीनों में जहां भी खराब होने की शिकायत मिली है उन्हें तत्काल बदला गया है। उन्होंने बताया कि उधमसिंहनगर एवं हरिद्वार में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है।

प्रदेश में शांतिपूर्ण रहा मतदान,  68 फीसदी पड़े वोट, बढ़ सकता है आंकड़ा

रतूड़ी ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों के आंकड़ों से बेहतर हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए मतदाता शिक्षा कार्यक्रम की सफलता से कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। इसमें मीडिया द्वारा भी अच्छा सहयोग दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरूवार तक सभी पोलिंग पार्टीयां वापस आ जाएंगी। कहीं से किसी भी प्रकार की पुनर्मतदान की मांग नहीं की गयी है। न ही किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत की गयी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में भी कहीं से कोई फर्जी मतदान की घटना की सूचना नहीं मिली हैं।

जानिए क्या है वोट प्रतिशत बढ़ने के मायने, किसकी बनेगी सरकार ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे