जल्द बदलने जा रहा है पॉलीटेक्निक का सिलेबस, प्राविधिक शिक्षा परिषद ने मांगे सुझाव

  1. Home
  2. Uttarakhand

जल्द बदलने जा रहा है पॉलीटेक्निक का सिलेबस, प्राविधिक शिक्षा परिषद ने मांगे सुझाव

उत्तराखंड (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में 2019 से पॉलिटेक्निक के पाठ्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्दारा प्रस्तावित सिलेबस जारी किया है। इसमें सभी विशेषज्ञों, उद्योग जगत से सुझाव मांगे गए हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में यह बदलाव किया जा


उत्तराखंड (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में 2019 से पॉलिटेक्निक के पाठ्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्दारा प्रस्तावित सिलेबस जारी किया है। इसमें सभी विशेषज्ञों, उद्योग जगत से सुझाव मांगे गए हैं।

प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में यह बदलाव किया जा रहा है। परिषद के सचिव हरि सिंह नेगी के मुताबिक 32 विषयों का सिलेबस वेबसाइट पर जारी किया गया है।उद्योग जगत की मांग को देखते हुए सिलेबस में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। सभी शिक्षा विशेषज्ञ, उद्योग जगत के अलावा शिक्षक या कोई भी छात्र अपना सुझाव दे सकता है।

उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक सुझाव लिए जाएंगे। जो बदलाव होगा, उसे 2019 से लागू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि नया सिलेबस आने के बाद प्रदेश के युवाओं के लिए पॉलीटेक्निक जैसा डिप्लोमा और अधिक रोजगारपरक हो सकता है।यहां देखें प्रस्तावित सिलेबस : www.ubter.in

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे