फूलों की घाटी में पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर 10 हजार जुर्माना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

फूलों की घाटी में पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर 10 हजार जुर्माना

पॉलीथिन पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में पड़ने वाली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा। अब ख़बरें एक


पॉलीथिन पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में पड़ने वाली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में पॉलीथिन बैग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ पानी की प्लास्टिक बोतल तो ले जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रति बोतल 500 रुपये जमा करने होंगे। ये धनराशि वापसी में खाली बोतल दिखाने पर उन्हें लौटा दी जाएगी।

बता दें कि विश्व धरोहर में शामिल फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के फूल पाए जाते हैं। इसके अलावा नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क कई दुर्लभ प्रजाति के जीवों का भी वास है। इसमें कस्तूरा मृग, सफेद और भूरा भालू, स्नो लेपर्ड व घुरड़ शामिल हैं।

अब तक यहां आने वाले हजारों पर्यटक अपने साथ लाए गए पॉलीथिन कैरी बैग और पानी की बोतलें यहां वहां फेंक देते हैं। इससे घाटी के पारिस्थितिकीय तंत्र को नुकसान पहुंच रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे