घरेलु नुस्खे | तेजपत्ता है आपकी कई परेशानियों का उपाय

  1. Home
  2. Special

घरेलु नुस्खे | तेजपत्ता है आपकी कई परेशानियों का उपाय

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) घरेलु नुस्खे में आज हम आपको बताएंगे तेजपत्ता के बारे में। कैसे एक तेजपत्ता से आप कई मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं। तेजपत्ता का इस्तेमाल केवल खाने में ही नहीं, बल्कि कई दूसरे ऐसे कामों में भी होता है, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। जैसे इसके इस्तेमाल से


घरेलु नुस्खे | तेजपत्ता है आपकी कई परेशानियों का उपाय

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) घरेलु नुस्खे में आज हम आपको बताएंगे तेजपत्ता के बारे में। कैसे एक तेजपत्ता से आप कई मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं।

तेजपत्ता का इस्तेमाल केवल खाने में ही नहीं, बल्कि कई दूसरे ऐसे कामों में भी होता है, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। जैसे इसके इस्तेमाल से आप अपने घर से कॉकरोच से लेकर चूहों और चीटियों तक को भगा सकते हैं तो आप इससे अपने दांतों का पीलापन तक दूर कर सकते हैं।

घरेलु नुस्खे | तेजपत्ता है आपकी कई परेशानियों का उपाय

आईए आपको बताते हैं कि कैसे एक तेजपत्ता आपकी ढ़ेरों मुश्किलों को आसान कर सकते है।

  • घर के कोने, किचन और अलमारी में तेजपत्ता रखने से चूहों से छुटकारा मिल जाता है।
  • एक प्लेट में तेजपत्ता को जलाकर उसके धुंए को किचन और अलामारी के हर कोने में दिखाएं, इसकी गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे।
  • तेजपत्ता का चूरा कर उन जगहों पर डाल दें, जहां पर कॉकरोच हैं, इससे कॉकरोच भाग जाएंगे।
  • तेजपत्ता और थोड़ा सा नमक पानी में डालकर उबाल लें, अब इसे उन जगहों पर स्प्रे कर दें, जहां पर चीटियां आ रही हैं, चीटियां वहां पर नहीं आएंगी।
  • तेजपत्ता को पानी में डालकर उबाल लें औऱ उसका भाप अने चेहरे पर लें, इससे आपका थका हुआ चेहरा खिल उठेगा।
  • तेजपत्ता के पाउडर में दही मिलाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ दूर होता है।
  • तेजपत्ता को पीस कर छान लें, सप्ताह में दो बार इससे दातों की मसाज करने से दांतों का पीलापन दूर होता है।
  • तेजपत्ता के तेल से मसाज करने पर शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द से राहत मिलती है।
  • तेजपत्ता को चावल, दाल या किसी भी अनाज में डालकर रखने से उसमें कीड़े नहीं पड़ेंगे।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे