कथित ब्लैकमेलिंग मामले की CBI जांच की मांग, प्रकाश पंत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  1. Home
  2. Dehradun

कथित ब्लैकमेलिंग मामले की CBI जांच की मांग, प्रकाश पंत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कथित स्टिंग की आड़ में पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) को ब्लैकमेल करने का मामला मीडिया में आने के बाद संसदीय कार्य एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रकरण की सीबीइआइ अथवा एसआइटी से जांच कराने और जांच पूरी होने तक पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] कथित स्टिंग की आड़ में पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) को ब्लैकमेल करने का मामला मीडिया में आने के बाद संसदीय कार्य एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रकरण की सीबीइआइ अथवा एसआइटी से जांच कराने और जांच पूरी होने तक पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक को अन्यत्र संबद्ध करने का अनुरोध किया है।

एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक विभाग के एमडी का स्टिंग किया। मामले को उजागर न करने के एवज में एमडी से धन की मांग की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए संसदीय कार्य एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हालांकि मामले की सत्यता संदिग्ध है, लेकिन मामला सीधे तौर पर प्रमुख सरकारी सेवक और उत्तराखंड सरकार के मंत्री से जुड़ा है। साथ ही सरकार पर आक्षेप लगाने का प्रयास भी किया गया है। लिहाजा, इसकी सत्यता की जानकारी का स्रोत, साक्ष्य और तथ्यों को उजागर किया जाना जरूरी है।

पत्र में प्रकाश पंत ने उल्लेख किया है कि अपुष्ट सूचना के अनुसार यह मामला पेयजल विभाग से जुड़ा है। 1कैबिनेट मंत्री पंत ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से इसकी सीबीआइ अथवा एसआइटी जांच कराने का आग्रह किया है। साथ ही जांच पूर्ण होने तक एमडी पेयजल निगम को अन्यत्र संबद्ध करने का अनुरोध किया है, ताकि जांच में किसी प्रकार व्यवधान न हो और निष्पक्षता व पारदर्शिता बनी रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे