22 जून को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति, केदार बाबा के करेंगे दर्शन

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

22 जून को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति, केदार बाबा के करेंगे दर्शन

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 22 जून को केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव मे अधिकारियों को फूलप्रूफ इंतजाम करने के निर्देश दिए। शाम को रवाना होंगे दिल्ली |


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 22 जून को केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव मे अधिकारियों को फूलप्रूफ इंतजाम करने के निर्देश दिए।

शाम को रवाना होंगे दिल्ली | जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे केदारनाथ धाम जायेंगे। राष्ट्रपति सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर केदारनाथ दर्शन के बाद वापस देहरादून आ जायेंगे। दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से शाम 6 बजे तक राजभवन में राजभवन में विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मेयर देहरादून, मुख्य सचिव, डीजीपी करेंगे। बैठक में सभी तरह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। केदारनाथ में मौसम खराब होने की स्थिति में गौचर में एयरक्राफ्ट उतारा जायेगा। केदारनाथ और गौचर में जरूरी दवाओं के साथ डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। दोनो जगह 5 केवीए के अतिरिक्त जेनसेट की व्यवस्था की जोयगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी इंतजाम समय से कर लिए जाएंगे।

बैठक में डीजीपी एमए गणपति, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पवांर, एडीजी अनिल रतूड़ी, अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य डॉ भूपिंदर कौर औलख, कमिश्नर गढ़वाल सीएस नपलच्याल, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, डीएम रूद्रप्रयाग राघव लंघर, एसएसपी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे