9 दिसंबर को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

  1. Home
  2. Dehradun

9 दिसंबर को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 9 दिसंबर को उत्तराखंड आएंगे। राष्ट्रपति मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में अखिल भारतीय सेवा 91वें फाउंडेशन कोर्स के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के मसूरी दौरे में कोई खामी न रह जाए इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य के


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 9 दिसंबर को उत्तराखंड आएंगे। राष्ट्रपति मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में अखिल भारतीय सेवा 91वें फाउंडेशन कोर्स के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

राष्ट्रपति के मसूरी दौरे में कोई खामी न रह जाए इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य के मुख्य सचिव एस.रामास्वामी इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा, स्वास्थ्य  आदि के  लिए चाक चौबंद रहने के निर्देश दिये। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति 9 दिसम्बर, 2016 को अपराह्न 11.20 बजे जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डी.जी.पी., कमिश्नर गढ़वाल और सब एरिया कमांडर करेंगे। उसके बाद मसूरी के पोलो ग्राउण्ड पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत प्रमुख सचिव गृह, ए.डी.जी. कानून व्यवस्था, नगर पालिका अध्यक्ष, डी.एम, एस.एस.पी. देहरादून करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे