23 स‌ितंबर को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति, बदरी-केदार के करेंगे दर्शन

  1. Home
  2. Dehradun

23 स‌ितंबर को उत्तराखंड आएंगे राष्ट्रपति, बदरी-केदार के करेंगे दर्शन

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 और 24 सितंबर को उत्तराखंड में रहेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद का ये पहला उत्तराखंड दौरा है। इस दौरान राष्ट्रपति केदारनाथ और बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए भी जाएंगे। जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को राष्ट्रपति दून में ही ठहरेंगे। हालांकि यह अभी तक तय नहीं


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 और 24 सितंबर को उत्तराखंड में रहेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद का ये पहला उत्तराखंड दौरा है। इस दौरान राष्ट्रपति केदारनाथ और बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए भी जाएंगे।

जानकारी के अनुसार  23 सितंबर को राष्ट्रपति दून में ही ठहरेंगे। हालांकि यह अभी तक तय नहीं है कि वह आशियाना में ठहरेंगे या कहीं और व्यवस्था होगी। 23 सितंबर को राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे हरिद्वार जाएंगे। 23 और 24 सितंबर को केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात वहीं से दिल्ली लौट जाएंगे।

हालांकि अभी तक राष्ट्रपति का उत्तराखंड आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रशासन के पास नहीं पहुंचा है लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अपनी तैयारी शुरु कर दी है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे