राष्ट्रपति के आगमन से गया से सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश: CM

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

राष्ट्रपति के आगमन से गया से सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश: CM

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ के दर्शन करने पर उनका आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा उत्तराखण्ड में स्थित श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ यात्रा से इस वर्ष सुरक्षित और


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ के दर्शन करने पर उनका आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा उत्तराखण्ड में स्थित श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ यात्रा से इस वर्ष सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा का संदेश और अधिक प्रबल हुआ है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि चारधाम की यात्रा के प्रारंभ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन किए थे। भारत के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिस प्रकार ’उत्तराखण्ड सरकार का निमंत्रण स्वीकार कर’ चारधाम यात्रा के दो प्रमुख धामों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई इससे आमजन और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों के मन में उत्तराखण्ड के प्रति विश्वास का भाव बढ़ा है। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष अभी लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं, जोकि अपने आप में संभवत एक रिकॉर्ड है। दिनांक 23 सितम्बर, 2017 तक श्री बदरीनाथ धाम में 779865, श्री केदारनाथ धाम में 432173, श्री गंगोत्री धाम में 385637, श्री यमुनोत्री धाम में 371893 तथा श्री  हेमकुण्ड साहिब में 119010 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार चारधाम यात्रा और अन्य पर्यटन क्षेत्रों को वर्षभर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाना चाहती है और इस दिशा में महामहिम राष्ट्रपति का वर्तमान दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्यटन को वर्षभर स्थानीय निवासियों के लिए आर्थिक गतिविधियों का स्रोत बनाना अत्यंत आवश्यक है।

भारत सरकार द्वारा 12 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनाई जा रही ऑल वेदर रोड भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के संचालन से जुड़े सभी लोगों और विशेष रूप से स्थानीय लोगों को इस बात की बधाई दी है कि कई बार प्रतिकूल मौसम और भारी वर्षा के बाद भी इस वर्ष एक सफल और सुगम यात्रा का संचालन किया जा रहा है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे