राष्ट्रपति चुनाव | 63% मतों के साथ कोविंद की जीत तय !

  1. Home
  2. Country

राष्ट्रपति चुनाव | 63% मतों के साथ कोविंद की जीत तय !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की मीरा कुमार के बीच मुकाबला है। 63% मतों के साथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी। क्या


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की मीरा कुमार के बीच मुकाबला है। 63% मतों के साथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी।

क्या है राष्ट्रपति चुनाव गणित ?

एनडीए के 16 दल और 6 अपोजिशन पार्टियां भी कोविंद के साथ

राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 50% वोट चाहिए।

एनडीए के पास 48% वोट हैं। एनडीए को जो पार्टियां समर्थन दे रही हैं, उनके 15% वोट हैं।

यूपीए+विपक्ष के पास 34% वोट हैं। अन्य के पास 3% वोट हैं।

रामनाथ कोविंद: करीब 63%

एनडीए को AIADMK, BJD, TRS, JDU, वाईएसआर कांग्रेस और इनेलो का भी समर्थन है।

मीरा कुमार: करीब 34%

कांग्रेस के साथ टीएमसी, सपा, बसपा, आरजेडी, लेफ्ट पार्टियां, आप, डीएमके, एनसीपी सहित 18 दल हैं।

कितने वोट जरूरी

किसी भी दल को अपनी पसंद का प्रेसिडेंट बनाने के लिए 50% यानी 5,49, 442 वोटों की जरूरत है।

टोटल MLAs: 4120

टोटल MPs: 776

MLAs की वोट वैल्यू: 5,49,474

MPs की वोट वैल्यू: 5,48,408

टोटल वोट वैल्यू: 10,98,882

रामनाथ कोविंद – रामनाथ कोविंद यूपी में जन्मे, बिहार के गर्वनर रहे। सादगीभरी छवि, कानून के जानकार, संविधान की समझ, दलित चेहरा। दो चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।

मीरा कुमारबिहार में जन्मीं मीरा साफ-सुथरी छवि, कानून की जानकार, संविधान की जानकारी (लोकसभा स्पीकर रहीं)। विदेश नीति की जानकारी (इंडियन फॉरेन सर्विस में रहीं)। दलित चेहरा और पूर्व डिप्टी पीएम जगजीवन राम की बेटी। रामविलास पासवान और मायावती जैसे बड़े दलित लीडर्स को चुनाव में हरा चुकी हैं। करोलबाग से 3 बार MP भी रहीं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे