उत्तराखंड | शिक्षकों की अवैध नियुक्ति मामले में प्रिंसिपल समेत 4 गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | शिक्षकों की अवैध नियुक्ति मामले में प्रिंसिपल समेत 4 गिरफ्तार

हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) रानीपुर के गढ़मीरपुर स्थित भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज में शिक्षकों की अवैध नियुक्ति मामले में एसआईटी ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर कर शिक्षा विभाग से शिक्षकों नियुक्ति का अनुमोदन लिया गया और अवैध तरीके से कॉलेज में नियुक्ति की गई। जांच अधिकारी एएसपी


 हरिद्वार(उत्तराखंड पोस्ट) रानीपुर के गढ़मीरपुर स्थित भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज में शिक्षकों की अवैध नियुक्ति मामले में एसआईटी ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर कर शिक्षा विभाग से शिक्षकों नियुक्ति का अनुमोदन लिया गया और अवैध तरीके से कॉलेज में नियुक्ति की गई।

जांच अधिकारी एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 9 सितंबर, 2017 को रमेश कुमार, निवासी जगजीतपुर कनखल ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत देकर बताया था कि भीमराव आंबेडकर कॉलेज में प्रबंधक के पद पर उसकी फर्जी नियुक्ति दिखाई गई है।

उसने कहा कि कुछ लोगों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से शिक्षा विभाग से कॉलेज के लिए 16 शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन मांगा। 14 शिक्षकों का अनुमोदन मिल गया। इसके बाद शिक्षक भर्ती कर लिए गए।  आयुष अग्रवाल ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्तियां नियमानुसार नहीं की गई और बैक डेट में दिखाई गईं।

जांच अधिकारी ने मंगलवार को कॉलेज की प्रधानाचार्य रीतू अटारिया, पूर्व प्रधानाचार्य संगीता, प्रबधंक रेखा और संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है। गिरफ्तार लोग आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज की प्रबंधक रेखा पत्नी नरेश कुमार, निवासी विष्णु गार्डन कनखल, प्रधानाचार्य रितु अटानिया पत्नी अरविंद गांव सराय ज्वालापुर, पूर्व प्रधानाचार्य संगीता पत्नी संजय निवासी शिवपुरी कालोनी कनखल और लिपिक संजय कुमार को गिरफ्तार किया है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे