अप्रेल तक राज्य के हर स्कूल में होंगे प्रधानाचार्य : CM रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

अप्रेल तक राज्य के हर स्कूल में होंगे प्रधानाचार्य : CM रावत

नैनीताल के हल्दूचौड़ में लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ को राजकीय घोषित किए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ ही व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। माध्यमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक पाठयक्रम भी पढाये जा रहे


अप्रेल तक राज्य के हर स्कूल में होंगे प्रधानाचार्य : CM रावत

अप्रेल तक राज्य के हर स्कूल में होंगे प्रधानाचार्य : CM रावतनैनीताल के हल्दूचौड़ में लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ को राजकीय घोषित किए जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ ही व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। माध्यमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक पाठयक्रम भी पढाये जा रहे है। प्रदेश में पांच हजार ड्रापआउट बच्चों को कौशल विकास के माध्यम से व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनके हाथों को काम मिल सके, और वह जीवन में आजीविका अर्जित कर सकें। रावत ने कहा कि सरकारी महकमे मे 40 हजार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक हर विद्यालय में प्राधानाचार्य तैनात कर दिये जाएंगे। इसके अलावा साठ हजार नौजवानों को उत्पादन व हस्तशिल्प से जोडकर उनको स्वावलम्बी बनाने की योजना है।

अप्रेल तक राज्य के हर स्कूल में होंगे प्रधानाचार्य : CM रावतवहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने हल्दूचौड़ में करीब 9 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जिला योजना से निर्मित किये जाने वाले हेडा गज्जर पेयजल योजना का सुधारीकरण 50 लाख, हरिपुर तुलाराम मिनी नलकूप 90 लाख, देवरामपुर मे मिनी नलकूप 90 लाख का शिलान्यास व दुग्ध समितियो का आधुनिकरण कार्य, राज्य योजना से लालकुआं के उप मार्गो का सुधारीकरण 3.60 करोड, मोटाहल्दू से गौलागेट सडक निर्माण 1.69 करोड, बेरीपडाव से गौलागेट सडक निर्माण 1.22 करोड व महाविद्यालय के भवन व चाहरदीवारी कार्य का शिलान्यास किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे