पहाड़ों में बरकरार है कैश की किल्लत, पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं बैंक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

पहाड़ों में बरकरार है कैश की किल्लत, पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं बैंक

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से 50 दिनों का वक्त मांगते हुए वादा किया था कि 50 दिनों में कैश की किल्लत खत्म हो जाएगी। हालांकि बैंकों और एटीएम में लाइन पहले के मुकाबले छोटी तो हुई हैं लेकिन खत्म नहीं हुई हैं। कैश की किल्लत कई जगह लोगों को परेशान कर रही


नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से 50 दिनों का वक्त मांगते हुए वादा किया था कि 50 दिनों में कैश की किल्लत खत्म हो जाएगी। हालांकि बैंकों और एटीएम में लाइन पहले के मुकाबले छोटी तो हुई हैं लेकिन खत्म नहीं हुई हैं।

कैश की किल्लत कई जगह लोगों को परेशान कर रही है। खासकर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां पर बैंकों में अभी भी लोगों को कैश के लिए जूझना पड़ रहा है। बैंक से सप्ताह में 24 हजार रुपए निकालने की लोगों को छूट है लेकिन बैंक से उन्हें ये रकम भी नहीं मिल पा रही है।

अल्मोड़ा में रहने वाले नवीन चंद्र तिवारी बताते हैं कि बैंकों से पैसा निकालने में उन्हें खासी परेशानी आ रही है। वे बताते हैं कि उनके घर में बेटी की शादी के लिए उन्हें बैंक से पैसे निकालने हैं लेकिन बैंक कर्मचारी दस हजार से ज्यादा की रकम नहीं दे रहे हैं। नवीन बताते हैं कि शादी के खरीददारी पर हर जगह दुकानदार कैश में पैसा मांग रहे हैं ऐसे में वे शादी की खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं।

Demo Picture

गौरतलब है कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ना सिर्फ बैंक शाखाएं कम औऱ काफी दूर-दूर हैं बल्कि एटीएम भी गिने –चुने ही हैं, ऐसे में 50 दिन बाद भी यहां पर लोगों को खासी दिकक्तों का सामना कर ना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बैंकों से पहाड़ि इलाकों में मोबाइल एटीएम वैन संचालित कर लोगों की दिकक्तें दूर करने का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन मोबाइल एटीएम वैन भी पहाड़ों में कहीं नजर नहीं आती हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे