कांग्रेस के कुंजवाल के पास दो करोड़ तो BJP की रेखा के पास एक किलो सोना

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

कांग्रेस के कुंजवाल के पास दो करोड़ तो BJP की रेखा के पास एक किलो सोना

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जागेश्वर विधानसभा से ताल ठोक रहे विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल के हाथ में मात्र 25 हजार व पत्नी के पास महज 15 हजार रुपये की नगदी है। इसके अलावा कुंजवाल के पास एक स्कार्पियो है। जबकि, उनके बैंक खाते में 66,48000 रुपये व पत्नी के खाते में


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जागेश्वर विधानसभा से ताल ठोक रहे विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल के हाथ में मात्र 25 हजार व पत्नी के पास महज 15 हजार रुपये की नगदी है। इसके अलावा कुंजवाल के पास एक स्कार्पियो है। जबकि, उनके बैंक खाते में 66,48000 रुपये व पत्नी के खाते में 7,37916 रुपये है। कुंजवाल के पास 69 लाख रुपये व पत्नी के पास 40 लाख की अचल संपत्ति है।

वहीं सोमेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या के पास एक किलो सोना है। जबकि उनके पास ढाई लाख की नगदी और विभिन्न बैंक खातों, बंधपत्र, डिबेंचर, शेयर सहित अन्य माध्यमों से उनके पास 14,053057.04 रुपये है। वहीं रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के पास दो सौ ग्राम सोना और 39,28128.46 रुपये है और हाथ में ढाई लाख रुपये हैं। रेखा के पास 8,5060000 रुपये की जमीन व गिरधारी लाल साहू के पास 2.15करोड़ रुपये की संपत्ति है। बात कर्ज की करें तो रेखा तो नहीं, लेकिन उनके पति गिरधारी पर जरूर 489044 रुपये का कर्ज है।

अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी रघुनाथ सिंह चौहान के पास महज 20 हजार की नगदी है। जबकि उनकी पत्नी के पास सिर्फ पांच हजार रुपये है। उनके पास घर में केवल एक ही वाहन स्कार्पियो रघुनाथ के पास है। रघुनाथ के पास दो और पत्नी के पास सात तोला सोना है। जबकि बैंक में जमा इत्यादि भी जोड़ लें तो रघुनाथ के पास 5107854 रुपये व पत्नी के पास 331324 रुपये है। रघुनाथ के नाम पर 9750000 रुपये की संपत्ति है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे