तो इसलिए दी पत्नी ने शादी का जोड़ा पहन शहीद पति को अंतिम विदाई!

  1. Home
  2. Country

तो इसलिए दी पत्नी ने शादी का जोड़ा पहन शहीद पति को अंतिम विदाई!

शिमला (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान तिलक राज को उनकी पत्नी सावित्री ने उसी दुल्हन के जोड़े में अंतिम विदाई दी जिसे वह पहली बार अपने ससुराल पहनकर आई थीं । इतिहासकार प्रेम सागर ने अमर उजाला से बात करते हुए बताया कि पति-पत्नी जब शादी की रस्में निभाते हैं तो


तो इसलिए दी पत्नी ने शादी का जोड़ा पहन शहीद पति को अंतिम विदाई!

शिमला (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान तिलक राज को उनकी पत्नी सावित्री ने उसी दुल्हन के जोड़े में अंतिम विदाई दी जिसे वह पहली बार अपने ससुराल पहनकर आई थीं ।

इतिहासकार प्रेम सागर ने अमर उजाला से बात करते हुए बताया कि पति-पत्नी जब शादी की रस्में निभाते हैं तो एक रस्म यह भी होती है। इस रस्म में पत्नी कहती है कि मैं सदा सुहागिन रहूंगी। प्रेम सागर ने बताया कि इसका मतलब यह है कि वह पति से पहले इस दुनिया को अलविदा कहेगी।

अगर किसी भी वजह से पति की पहले मौत हो गई तो वह अपने पति को उसी दुल्हन के जोड़े को पहनकर विदा करेगी जो उसने शादी में पहना है। शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री ने भी इस परंपरा को निभाया है। इस गमगीन माहौल को देखकर हर किसी की आंखें छलक गईं।

तो इसलिए दी पत्नी ने शादी का जोड़ा पहन शहीद पति को अंतिम विदाई!बताते हैं कि हिमाचल में यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है जिसे लोग खासकर गांवों में बहुत ही अच्छे तरीके से निभा रहे हैं।

हरीश रावत के बयान पर मच सकता है बवाल, बोले- जवान शहीद हो रहे थे और मोदी कार्बेट में सैर कर रहे थे

आपको बता दें कि शहीद तिलक राज का बड़ा बेटा ढाई साल का है तो छोटा बेटा अबी महज 22 दिन का ही है। शहीद तिलक राज के जाने के बाद सभी को अब शहीद की पत्नी और बच्चों की चिंता है कि कैसे वह छोटे-छोटे बच्चों की बिना पिता के अकेले देखभाल करेगी।

उत्तराखंड | मेजर बेटे की शादी के कार्ड बांटने गए थे पिता, लौटे तो आई शहीद होने की ख़बर

 

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे