18 घंटे चली मुठभेड़, 2 साथियों संग मारा गया जैश कमांडर, उत्तराखंड के मेजर समेत 5 जवान शहीद

  1. Home
  2. Country

18 घंटे चली मुठभेड़, 2 साथियों संग मारा गया जैश कमांडर, उत्तराखंड के मेजर समेत 5 जवान शहीद

पुलवामा (उत्तराखंड पोस्ट) कश्मीर के पुलवामा के पिंगलेना गांव में बीती रात 12 बजे से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश ए मोहम्मद के कमांडर गाजी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। गाजी के साथ ही जैश के


18 घंटे चली मुठभेड़, 2 साथियों संग मारा गया जैश कमांडर, उत्तराखंड के मेजर समेत 5 जवान शहीद

पुलवामा (उत्तराखंड पोस्ट) कश्मीर के पुलवामा के पिंगलेना गांव में बीती रात 12 बजे से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता मिली है।

सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश ए मोहम्मद के कमांडर गाजी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। गाजी के साथ ही जैश के दो और आतंकी इस ऑपरेशन में ढ़ेर हुए हैं।

हालांकि इस ऑपरेशन में भी सेना को बड़ा नुकसान हुआ है। सेना के एक मेजर समेत चार जवान इस पूरे एनकाउंटर में शहीद हुए हैं तो डीआईजी अमित कुमार और सेना के ब्रिगेडियर घायल हुए हैं। वहीं एक पुलिसकर्मी भी इस ऑपरेशन में शहीद हुआ है।

जानकारी के अनुसार, पुलवामा में हुए इस ऑपरेशन के दौरान पिंगलेना गांव में भारी हिंसा हुई है जिसे देखते हुए इलाके में सीआरपीएफ की कई टीमों को तैनात किया गया।

एजेंसियों से मिली सूचना के मुताबिक गाजी जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के सबसे विश्वसनीय करीबियों में से एक है। गाजी को युद्ध तकनीक और IED बनाने का प्रशिक्षण तालिबान से मिला है और इस काम के लिए उसे जैश का सबसे भरोसेमंद माना जाता है।

गाजी रशीद ही पुलवामा का मुख्य साजिशकर्ता था। अब सुरक्षाबलों ने चार दिन बाद ही पुलवामा आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड गाजी को ढेर कर दिया है।

 

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे