एशियन गेम्स | पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी

  1. Home
  2. Sports

एशियन गेम्स | पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशियन गेम्स में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। वह एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं। हालांकि उनको बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन ताइ जू यिंग से सीधे सेटों में हार का


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एशियन गेम्स में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। वह एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं। हालांकि उनको बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर वन ताइ जू यिंग से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।

सिंधु को पहले गेम में 13-21 से हार मिली। हालांकि दूसरे गेम में उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन पार नहीं पा सकीं। इस गेम में उन्हें 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में साइना नेहवाल को हराने वाली ताइ जू यिंग ने पहले गेम में सिंधु पर आसानी से जीत दर्ज की। उन्होंने इस गेम को 21-13 से अपने नाम किया। यिंग ने शुरुआत में ही बढ़त ले ली थी, जिसका उन्हें फायदा मिला। सिंधु ने इस दौरान नेट पर काफी गलतियां की और विपक्षी को आसानी से बढ़त लेने का मौका दे दिया। सिंधु के पास उनके तेज तर्रार रिटर्न का कोई जवाब नहीं था।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे