राहुल ने सरकार और संगठन को तालमेल से काम करने की दी नसीहत

  1. Home
  2. Uttarakhand

राहुल ने सरकार और संगठन को तालमेल से काम करने की दी नसीहत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी के साथ बैठक में सरकार और संगठन की रार पर चर्चा की। राहुल ने विधानसभा चुनाव में सरकार और संगठन को तालमेल के साथ काम करने की नसीहत दी। साथ हीे मंत्रिमंडल को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का जिम्मा भी सौंपा। बैठक


राहुल ने सरकार और संगठन को तालमेल से काम करने की दी नसीहत

राहुल ने सरकार और संगठन को तालमेल से काम करने की दी नसीहतकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी के साथ बैठक में सरकार और संगठन की रार पर चर्चा की।

राहुल ने विधानसभा चुनाव में सरकार और संगठन को तालमेल के साथ काम करने की नसीहत दी। साथ हीे मंत्रिमंडल को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का जिम्मा भी सौंपा।
बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार और संगठन बेहतर तालमेल से काम कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय डेंगू से पीड़ित होने की वजह से नई दिल्ली में श बैठक में शिरकत नहीं कर पाए।
बैठक में राहुल गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सरकार और संगठन में खींचतान खत्म कर एकजुट हो चुनाव तैयारी में जुटने को कहा।
प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने पीडीएफ की ओर से प्रदेश संगठन को लेकर की गई शिकायत बैठक में रखी। पीडीएफ पर तकरार खत्म करने को कहा गया। यह तय हुआ कि सरकार और संगठन में मतभेद दूर कर चुनाव के लिए ठोस एजेंडे के साथ उतरा जाएगा। जल्द ही एजेंडा समिति का गठन भी होगा।
कांग्रेस नेतृत्व ने विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए राज्य मंत्रिमंडल को जिम्मा सौंपने को कहा है। मंत्रियों पर अगल-बगल की सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी भी होगी। सूत्रों की मानें तो राहुल ने चुनाव में हर हाल में बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की। साथ ही इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली न होने की हिदायत भी दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे