लोकतंत्र की जीत हुई, उम्मीद है मोदी जी को सबक मिल गया होगा: राहुल गांधी

  1. Home
  2. Country

लोकतंत्र की जीत हुई, उम्मीद है मोदी जी को सबक मिल गया होगा: राहुल गांधी

उत्तराखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत की जीत के बाद प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है, उम्मीद है मोदी जी को सबक मिल गया होगा। राहुल गांधी ने कहा


उत्तराखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत की जीत के बाद प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है, उम्मीद है मोदी जी को सबक मिल गया होगा। राहुल गांधी ने कहा वे लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे।

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ने कोर्ट में कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत ने बहुमत हासिल कर लिया है, लिहाजा उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटेगा। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि हरीश रावत को 33 वोट मिले, इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने बहुमत साबित कर दिया है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट के नतीजे का ऐलान करते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत के पक्ष में 33 विधायक थे और बीजेपी के पक्ष में 28 विधायकों ने अपना मत दिया। वहीं कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपने पैर पीछे खींचते हुए कहा कि राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति शासन हटने के बाद हरीश रावत बतौर मुख्यमंत्री काम कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान कोई अनियमित्ता नहीं पाई गई।  कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई आगे भी होगी।

इसके तुरंत बाद हुई केंद्रीय कैबिनेट ने एक बैठक कर यह फैसला लिया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है। वेंकैया नायडू ने मीडिया को बताया कि ये फैसला ले लिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे