AC में सफर करना होगा महंगा, गरीब रथ के टिकट के भी बढ़ेंगे दाम !

  1. Home
  2. Country

AC में सफर करना होगा महंगा, गरीब रथ के टिकट के भी बढ़ेंगे दाम !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय रेलवे में सफर करना यात्रियों की जेब पर और भारी पड़ सकता है। खासतौर पर एसी क्लास में सफर करना महंगा हो सकता है। वहीं गरीब लोगों को सस्ते में एसी की यात्रा कराने के मकदस से शुरू की गई गरीब रथ ट्रेन टिकट महंगा होगा। एक सीनियर अधिकारी के अनुसार


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय रेलवे में सफर करना यात्रियों की जेब पर और भारी पड़ सकता है। खासतौर पर एसी क्लास में सफर करना महंगा हो सकता है। वहीं गरीब लोगों को सस्‍ते में एसी की यात्रा कराने के मकदस से शुरू की गई गरीब रथ ट्रेन टिकट महंगा होगा।

एक सीनियर अधिकारी के अनुसार बेडरोल किट का चार्ज अब गरीब रथ के टिकट में शामिल किया जा सकता है। वहीं एसी कोचों में बेडरोल किट्स के लिए 25 रुपए की कीमत टिकट में ही जोड़ी जाती है, जिसे और बढ़ाया जा सकता है, क्‍योंकि पिछले 12 साल से इसमें कोई इजाफा नहीं किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि लिनेन के बेडरोल किट्स की बढ़ती लागत को देखते हुए यह समीक्षा की जा रही है और इसे गरीब रथ के अलावा अन्‍य दूसरी ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। गरीब रथ की तरह अन्‍य दूसरी ट्रेनों में भी पिछले एक दशक से बेडरोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अहम बात यह है कि रेलवे ने डिप्‍टी कैग (कंट्रोल एंड ऑडिटर जनरल) की ओर से बेडरोल किट के चार्ज 10 साल से नहीं बढ़ाने जाने पर सवाल उठाए जाने के बाद यह फैसला किया है।

AC में सफर करना होगा महंगा, गरीब रथ के टिकट के भी बढ़ेंगे दाम !

अधिकारी ने बताया कि हम कैग की तरफ से मिले नोट की समीक्षा कर रहे हैं। कीमतें हमेश एक ही तरह नहीं रह सकती है। गरीब रथ में बेडरोल चार्ज की समीक्षा हेागी और अगले छह महीने में टिकट की कीमतों में इसे शामिल किया जा सकता है।

गौरतलब है कि अभी रेलवे सभी एसी कोचों में बेडरोल किट्स की सप्‍लाई करता है और उनकी 25 रुपए कीमत टिकट में ही शामिल की जाती है। हालांकि गरीब रथ एक्सप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में ऐसा नहीं है, जहां यात्री किट की बुकिंग बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए करा सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड को यह जानकारी दे दी गई है कि विभाग ने 2006 से बेडरोल किट की लागत बढ़ गई है। कैलकुलेशन में धुलाई खर्च, इसमें लगे कर्मचारी, यात्रियों को बेडरोल देने में लगे कर्मचारी, इन्‍हें ट्रेन में रखने की जगह की लागत और इसके रखरखाव की लागत को शामिल किया गया है। (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 2573 पदों पर निकली है भर्ती

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे