सुरेश प्रभु गुरुवार को करेंगे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का शिलान्यास

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

सुरेश प्रभु गुरुवार को करेंगे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का शिलान्यास

उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु गैरसैण से शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह काशीपुर-हल्द्वानी रेल लाइन के विस्तारीकरण की शुरुआत भी करेंगे। गैरसैंण में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री हरिद्वार-लक्सर के दोहरीकरण, हरिद्वार-देहरादून लाइन के विद्युतीकरण, मुरादाबाद रेल मंडल के आठ अंडरपास, हरिद्वार व देहरादून में स्वचलित सीढ़ी


उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु गैरसैण से शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह काशीपुर-हल्द्वानी रेल लाइन के विस्तारीकरण की शुरुआत भी करेंगे।

गैरसैंण में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री हरिद्वार-लक्सर के दोहरीकरण, हरिद्वार-देहरादून लाइन के विद्युतीकरण, मुरादाबाद रेल मंडल के आठ अंडरपास, हरिद्वार व देहरादून में स्वचलित सीढ़ी तथा लिफ्ट का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 126 किलोमीटर लंबी ब्रॉड गेज लाइन में दस स्टेशन होंगे। इसके साथ ही रास्ते में 15 सुरंग और 15 पुल होंगे। इनमें सबसे बड़ी सुरंग 15 किमी और सबसे छोटी तीन किमी लंबी होगी। पहले चरण के लिए केंद्र सरकार 16 हजार दो सौ करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे चुकी है।

वहीं सुरेश प्रभु गैरसैण में ही भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली में भी शिरकत करेंगे। सुरेश प्रभु के दौरे को देखते हुए भाजपाई परिवर्तन रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्य समारोह राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे