रिजर्वेशन टिकट को लेकर रेलवे ने दी सफाई, इस तारीख के बाद का टिकट करवा पाएंगे बुक

  1. Home
  2. Country

रिजर्वेशन टिकट को लेकर रेलवे ने दी सफाई, इस तारीख के बाद का टिकट करवा पाएंगे बुक

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे ने लॉकडाउन खत्म होने के अगले दिन से रिजर्वेशन सुविधा बहाल करने के अफवाहों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। रेलवे ने बताया कि 14 अप्रैल तक ही रिजर्वेशन पर रोक लगी थी। इसके बाद की तिथि से रिजर्वेशन कराने पर रोक कभी लगी ही नहीं थी। यानी, स्पष्ट है कि 15


रिजर्वेशन टिकट को लेकर रेलवे ने दी सफाई, इस तारीख के बाद का टिकट करवा पाएंगे बुक

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे ने लॉकडाउन खत्म होने के अगले दिन से रिजर्वेशन सुविधा बहाल करने के अफवाहों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। रेलवे ने बताया कि 14 अप्रैल तक ही रिजर्वेशन पर रोक लगी थी। इसके बाद की तिथि से रिजर्वेशन कराने पर रोक कभी लगी ही नहीं थी। यानी, स्पष्ट है कि 15 अप्रैल से रिजर्वेशन खुलने की बात इसलिए झूठी है क्योंकि जब रोक ही नहीं लगी तो खुलने का सवाल ही कहां उठता है।

रेलवे ने साफ किया है कि मौजूदा नियम के तहत यात्रा की तिथि से 120 दिन पहले रिजर्वेशन की सुविधा मिलने लगती है। इसी नियम के तहत 15 अप्रैल और इससे आगे की तिथियों की यात्रा के लिए 120 दिन पहले से ही रिजर्वेशन बुकिंग की सुविधा दी गई है। ऐसे में अब लॉकडाउन के बाद यानी 15 अप्रैल से रेल यात्रा के लिए रिजर्वेशन सुविधा बहाल होने की बात बिल्कुल अफवाह है, इसमें कोई सचाई नहीं है।

रिजर्वेशन टिकट को लेकर रेलवे ने दी सफाई, इस तारीख के बाद का टिकट करवा पाएंगे बुक
DEMO PIC

रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने सूचित किया है कि आईआरसीटीसी 15 अप्रैल से रेलवे टिकटों की बुकिंग शुरू कर देगा लेकिन ये भी कहा गया है कि ये सुविधा आंशिक रूप से ही शुरू होगी.ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से शुरू होने में वक्त लगेगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost           

 

 

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे