बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जांए सावधान, रेलवे करने जा रहा यह काम

  1. Home
  2. Country

बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जांए सावधान, रेलवे करने जा रहा यह काम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अब बिना टिकट रेल यात्रा करना महंगा साबित हो सकता है क्योंकि रेलवे अब बिना टिकट यात्रा करने पर 1,000 रुपये जुर्माना वसूल सकता है। दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले जानेवाले जुर्माने की मौजूदा रकम तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। संभावना है कि रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव को


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अब बिना टिकट रेल यात्रा करना महंगा साबित हो सकता है क्योंकि रेलवे अब बिना टिकट यात्रा करने पर 1,000 रुपये जुर्माना वसूल सकता है।

दरअसल, पश्चिमी रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले जानेवाले जुर्माने की मौजूदा रकम तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। संभावना है कि रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दे क्योंकि अधिकारियों को लगता है कि भारी-भरकम जुर्माने से बेटिकट यात्रा करनेवाले रेल यात्री हतोत्साहित होंगे।

आपको बता दें कि अभी बिना टिकट के प्रथम और द्वितीय श्रेणी के रेल डब्बों में यात्रा करनेवालों से 250 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘महंगाई के मुताबिक जुर्माने की रकम भी बढ़नी चाहिए।’ अधारियों ने कहा कि रोजाना यात्रा करनेवाले कई यात्री यह सोचकर टिकट नहीं लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पकड़े जाने के बाद फाइन भरना मंथली सीजन टिकट लेने के मुकाबले सस्ता है।

बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जांए सावधान, रेलवे करने जा रहा यह काम

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे