बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी, चार लाख युवाओं को नौकरी देगा रेलवे

  1. Home
  2. Jobs

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी, चार लाख युवाओं को नौकरी देगा रेलवे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र सरकार अगले दो सालों में चाल लाख लोगों को नौकरी का मौका देगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर


बेरोजगार युवाओं के लिए खुशख़बरी, चार लाख युवाओं को नौकरी देगा रेलवे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र सरकार अगले दो सालों में चाल लाख लोगों को नौकरी का मौका देगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल कहा कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर चार लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी। रेलवे में अभी 1 लाख 32 हजार पद खाली है। दो साल में एक लाख लोग और रिटायर होने वाले हैं। लिहाजा पुरानी ग्रुप सी और ग्रुप डी की वेकैंसी और इस बार जो वेकैंसी रेलवे निकालने वाला है, उसको मिला दें तो रेलवे 2 साल में करीब 4 लाख भर्तियां करेगा।

उन्होंने कहा कि एक प्रकार से 4 लाख नौकरियां रेलवे अकेले देने जा रहा है जिसमें 1.5 लाख लोगों की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। करीब 2-2.5 महीने में यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

पीयूष गोयल ने कहा कि युवाओं का जोश भारतीय रेल की सेवा में आये, और भारतीय रेल भी उसी जोश के साथ और अधिक अच्छी बने, इसके लिये हम उनका स्वागत करते हैं।

Follow us on twitter – https://twitter।.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे