रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आज नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को काठगोदाम स्टेशन पर भव्य उद्घाटन समारोह में हरी झंडी दिखाकर व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनशताब्दी के चलने की घोषणा की। रेलमंत्री ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झडी दिखाते हुए कहा कि


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आज नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को काठगोदाम स्टेशन पर भव्य उद्घाटन समारोह में हरी झंडी दिखाकर व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनशताब्दी के चलने की घोषणा की।

रेलमंत्री ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झडी दिखाते हुए कहा कि यह ट्रेन बड़ी उपलब्धि है। इससे कुमाऊं के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चार धाम रेल लाइन से जोड़ने के लिए सर्वे हो रहा है। यह ऐतिहासिक कार्य होगा। इसके अलावा उत्तराखंड की सभी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। इससे उत्तराखंड में पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। देखिए वीडियो | जब नदी में कागज की तरह बहने लगा टैंकर, तीन ने कूदकर बचाई जान

रेल मंत्री ने कहा, रेलवे आगे भी इसी तरह नई ट्रेनें चलाते रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी उत्तराखंड में केवल 7 स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा है। आने वाले समय में सभी स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ दिया जाएगा। सासद व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि इस ट्रेन से पर्यटन को लाभ मिलेगा विकास की गति तेजी से बढ़ेगी। ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

इस मौके पर राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के चलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लोग खुश हैं। अब अब एक ही दिन में देहरादून से हल्द्वानी का सफर तय कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- यहां छिपा है राज़ | जानिए कैसे होगा कलयुग का अंत ?

हालांकि बारिश के चलते पहले दिन ट्रेन निर्धारित समय से करीब 40 मिनट देरी से रवाना हुई। काठगोदाम से देहरादून का किराया वातानुकूलित कुर्सीयान में 555 रुपये है और साधारण कुर्सीयान में 165 रुपये है। इसके अलावा साधारण श्रेणीयान में किराया 115 रुपये है।

दर्दनाक हादसा | टिहरी में खाई में गिरी यात्रियों से भरी मैक्स, 3 की मौत

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

CBSE ने दोबारा जारी किया सर्कुलर, इस कक्षा में फेल नही होंगे बच्चे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे