अच्छी ख़बर | सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 23 हजार नौकरियों देगा रेलवे

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 23 हजार नौकरियों देगा रेलवे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद रेलवे पहला ऐसा सरकारी विभाग बनने जा रहा है जो सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत नौकरी उपलब्ध करवाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए दो सालों में 23 हजार नौकरियों को आरक्षित


अच्छी ख़बर | सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 23 हजार नौकरियों देगा रेलवे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  सवर्ण आरक्षण लागू होने के बाद रेलवे पहला ऐसा सरकारी विभाग बनने जा रहा है जो सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत नौकरी उपलब्ध करवाएगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए दो सालों में 23 हजार नौकरियों को आरक्षित करेगी। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान में एससी-एसटी जैसे दूसरे वर्गों के लिए उपलब्ध आरक्षण को प्रभावित नहीं करेगा।

अच्छी ख़बर | सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 23 हजार नौकरियों देगा रेलवे

उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 82 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। 1.50 लाख लोगों की भर्ती की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। करीब दो से ढाई महीने में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अलावा करीब 2.25-2.50 लाख लोगों को रोजगार देने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले स्टाफ के बदले अडवांस में भर्ती की जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद अगले दो सालों में चार लाख नौकरियां उपलब्ध करवाना है। गोयल ने कहा कि हम भर्ती के लिए पहले की प्लान कर रहे हैं इस वजह से रेलवे में कोई भी पद खाली नहीं रहेगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे