15 अप्रैल से फिर से ट्रेन चलाएगा रेलवे ! सभी कर्मचारियों से कहा- तैयार रहें

  1. Home
  2. Uttarakhand

15 अप्रैल से फिर से ट्रेन चलाएगा रेलवे ! सभी कर्मचारियों से कहा- तैयार रहें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से यात्रियों के लिए ट्रेन चलाएगा। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रेलवे ने ट्रेन सर्विस शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। IRCTC की वेबसाइट खुली है, जहां से यात्री 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने पर 15


15 अप्रैल से फिर से ट्रेन चलाएगा रेलवे ! सभी कर्मचारियों से कहा- तैयार रहें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से यात्रियों के लिए ट्रेन चलाएगा। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रेलवे ने ट्रेन सर्विस शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

IRCTC की वेबसाइट खुली है, जहां से यात्री 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने पर 15 अप्रैल या उससे बाद का रेल टिकट एडवांस में बुक करा सकते हैं।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रेलवे ने ट्रेन ड्राइवर्स, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है। रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोनल रेलवे से रद्द ट्रेन को चलाने के लिए तैयार रहने को कहा है।

रेलवे ने सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं।

15 अप्रैल से फिर से ट्रेन चलाएगा रेलवे ! सभी कर्मचारियों से कहा- तैयार रहें

यात्रा के दौरान रेलवे सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और सरकार की सलाह के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की संभावना है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है और सेवा केवल 14 अप्रैल तक रद्द थी इसलिए किसी नए आदेश की कोई आवश्यकता नहीं है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे