उत्तराखंड | रामनगर-मुरादाबाद के बीच रेलवे ट्रैक की वेल्डिंग टूटने से मचा हड़कंप, ऐसे टला हादसा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | रामनगर-मुरादाबाद के बीच रेलवे ट्रैक की वेल्डिंग टूटने से मचा हड़कंप, ऐसे टला हादसा

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को रामनगर-मुरादाबाद संभाग के बीच 46 किमी स्टोन के पास ट्रैक पर रेल पटरी की वेल्डिंग टूटने से विभाग में हडकंप मच गया। चाबी मैन की सूचना पर मरम्मत कर दी गयी अगर वेल्डिंग टूटी रहती तो हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब नौ बजे रेलवे का


काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को रामनगर-मुरादाबाद संभाग के बीच 46 किमी स्टोन के पास ट्रैक पर रेल पटरी की वेल्डिंग टूटने से विभाग में हडकंप मच गया।
चाबी मैन की सूचना पर मरम्मत कर दी गयी अगर वेल्डिंग टूटी रहती तो हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब नौ बजे रेलवे का चाबी मैन ट्रैक के निरीक्षण पर था। इस दौरान काशीपुर-अलीगंज ट्रैक पर 46 किमी के पास खंभा नंबर तीन और चार के बीच रेल पटरी की वेल्डिंग टूटी हुई थी।

चाबी मैन की सूचना पर रेल प्रशासन ने मुरादाबाद से काशीपुर जाने वाली ट्रेन 55231 अप को अलीगंज हॉल्ट पर ही रोक लिया। मौके पर अस्थायी मरम्मत की। गयी जिसके बाद ट्रेन को वहां से गुजारा गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे