गर्मी से मिलेगी राहत, चार दिन इन इलाकों में बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

गर्मी से मिलेगी राहत, चार दिन इन इलाकों में बरसेंगे बदरा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत के साथ चढ़ती गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम राहत भरा रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं तो मैदानी क्षेत्रों में बादल राहत देंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत के साथ चढ़ती गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम राहत भरा रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं तो मैदानी क्षेत्रों में बादल राहत देंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होगी। इसके बाद अगले दो दिन उत्तराकशी, चमोली, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होगी।

मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को अधितम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यदि बारिश होती है तो इसमें गिरावट आएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे