उत्तराखंड के इन चार जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड के इन चार जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेता दिख रहा है। हालांकि प्रदेश में जारी बारिश का दौर फिलहाल थम गया है लेकिन अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 10 और 11 अक्टूबर को यानि की बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के चार जिलों में हल्की बारिश


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेता दिख रहा है। हालांकि प्रदेश में जारी बारिश का दौर फिलहाल थम गया है लेकिन अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 10 और 11 अक्टूबर को यानि की बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के चार जिलों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं इन जिलों में 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होने की संभावना है।

उत्तराखंड के इन चार जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

दुश्मन देश को जानकारी लीक करने वाले रुड़की के इंजीनियर के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

रुड़की के इंजीनियर के बाद दो और वैज्ञानिकों पर शिकंजा, फेसबुक पर इस ID से होती थी बात !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे