उत्तराखंड | इन इलाकों में झूम के बरसे बदरा, आंधी ने बरपाया कहर, एक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | इन इलाकों में झूम के बरसे बदरा, आंधी ने बरपाया कहर, एक की मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बुधवार सुबह प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बदरा बरसे। राजधानी देहरादून के साथ ही रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं नैनीताल जिले के कई हिस्सों में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। सितारगंज के गोविंदपुर गांव में


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बुधवार सुबह प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बदरा बरसे।  राजधानी देहरादून के साथ ही रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

वहीं नैनीताल जिले के कई हिस्सों में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। सितारगंज के गोविंदपुर गांव में आंधी के साथ जमकर बारिश आधा दर्जन गांवों पर कहर बनकर टूटी।

दर्जनों कच्चे घरों के टीनशेड उड़ गए तो वहीं गोविंदपुर गांव में बेटी के घर आए बुजुर्ग पर झोपड़ी गिरने से उनकी मौत हो गई। आंधी तूफान से प्रदेश के कई इलाकों में पेडों के उखड़ने की भी खबरें हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे